मसूरी के सेमुअल थाईलैंड में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
देहरादून(आरएनएस)। मसूरी स्थित सेंट लांरेस हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सात दिसंबर से थाइलैंड में आयोजित वीडब्ल्यूएफएफ विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से मसूरी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। खेल प्रशिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सेमुअल चंद्र ने बताया कि वीआईपी फुटबाल फेडरेशन ऑल इंडिया के निदेशक अमृत पाल सिंह ने पत्र जारी कर उन्हें मास्टर वीडब्ल्यूएफएफ फुटबाल प्रतियोगिता में चयन की सूचना दी है। शिक्षा विभाग से इजाजत मिलने के बाद वह थाईलैंड रवाना हो रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर मसूरी के खेल प्रेमियों व उनके मित्रों में उत्साह है। मसूरी का गौरव बढाने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक थाईलैंड के उत्थाई थानी शहर में होनी है। इसमें विश्व के 16 देश ब्रुनेई, कम्बोडिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, फिलिपिंस, सिंगापुर, श्री लंका, थाईलैंड, तिमोर लेस्टे, वियतनाम व अमेरिका की टीमें प्रतिभाग करेंगी।