April 6, 2021
मुठभेड़ के बाद लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में
नक्सलियों ने पत्रकारों को फोन कर दी जानकारी
बीजापुर/सुकमा, (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद एक लापता जवान राजेश्वर कुमार मनहास नक्सलियों के कब्जे में होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पत्रकारों को फोन कर कहा कि एक जवान हमारे कब्जे में है। तर्रेम मुठभेड़ के बाद से ही राजेश्वर की जानकारी सामने नहीं आ रही थी
गौरतलब हो कि 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम इलाके में नक्सली मुठभेड़ हुआ था, मुठभेड़ के बाद से ही 23 जवान लापता हो गये थे। लापता 23 जवानों में से 22 जवानों का शव मिल गए थे। सूत्रों के मुताबिक राजेश्वर मनहास जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।