नड्डा महासचिवों के साथ करेंगे चुनावी राज्यों पर माथापच्ची

चुनावी राज्यों से मिले फीडबैक पर 5-6 जून को होगी चर्चा

कोरोना से उपजी नाराजगी को दूर करने की बनेगी रणनीति

सेवा ही संगठन अभियान की होगी समीक्षा

नई दिल्ली (आरएनएस)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी हफ्ते शनिवार और रविवार को पार्टी महासचिवों के साथ चुनावी राज्यों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन राज्यों से मिले फीडबैक पर चर्चा होगी। इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर से उपजी नाराजगी को दूर करने के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के संबंध में पार्टी अध्यक्ष ने फीडबैक हासिल किया है। पार्टी के संगठन महासचिव सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश का फीडबैक ले कर बुधवार को ही दिल्ली लौटे हैं। इस दो दिवसीय बैठक में चुनावी राज्यों से मिले फीडबैक पर गंभीर चर्चा कर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में जानमाल के व्यापक नुकसान के कारण लोगों में गहरी नाराजगी है। इस नाराजगी का असर इन राज्यों के चुनावों पर न पड़े, इसके लिए पार्टी और सरकार के स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं। पार्टी ने देशव्यापी सेवा ही संगठन अभियान चलाया है। जबकि सरकार के स्तर पर कोरोना पीडि़त लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में खासतौर पर सेवा ही संगठन अभियान के असर पर चर्चा होगी। पार्टी महासचिवों को इस अभियान के संदर्भ में अलग-अलग राज्यों के फीडबैक के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है।
संघ अलग से कर रहा है आकलन
कोरोना की दूसरी लहर से उपजी नाराजगी का संघ अपने स्तर पर आकलन कर रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में बृहस्पतिवार से शुरू हुई संघ की तीन दिवसीय बैठक में इस पर व्यापक विचार विमर्श का सिलसिला शुरू हुआ है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस महामारी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए संघ का भी साथ मिलेगा। संघ जुलाई को होने वाली अपनी सालाना बैठक में डैमेज कंट्रोल की रणनीति बनाएगा।