नियम विरुद्ध बन रहे दो व्यावसायिक निर्माण सील

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कायदे कानून को ताक पर रखकर चल रहे दो व्यावसायिक निर्माण पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। शनिवार को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के साथ झंडाचौक स्थित वेदपाठी मार्ग पर पहुंची और यहां सेठी स्टोर में दूसरी मंजिल के ऊपर तीसरी मंजिल के हो रहे निर्माण पर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम ने तत्काल प्रभाव से कार्य रुकवाकर अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई। इसके बाद टीम ने हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट के सामने एक आश्रम के बाहर हो रहे निर्माण को रोका और पूरे निर्माण को सील कर दिया। एमडीडीए के सहायक अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि वेदपाठी मार्ग और 72 सीढ़ी घाट के सामने निर्माण मानचित्र स्वीकृत कराए बिना हो रहा था। दोनों ही निर्माण करने वालों को पहले नोटिस जारी कर चुके हैं, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया। लिहाजा नियम विरुद्ध निर्माण को सील कर दिया गया है।