ऑनलाइन भरें गढ़वाल विवि में प्रवेश के लिए फार्म

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सत्र 2020-21 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने कहा कि प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट ऑनलाइन.एचएनबीजीयू.एसी.इन पर लॉगऑन कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश निर्देशिका से प्राप्त की जा सकती है। कहा बीएड, बीपीएड एवं एमएड में प्रवेश के लिए भी शीघ्र ही गाइडलाइन जारी की जाएंगी।