घर-घर डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की हो रही पहचान

विकासनगर। बीते सप्ताह सीएचसी साहिया में एक मरीज में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर चौकन्ना हो गया है। हालांकि मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है, लेकिन आशा कार्यकर्ता क्षेत्र में घर-घर जाकर डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर रही हैं। बीते सप्ताह बुखार से पीड़ित एक मरीज उपचार के लिए सीएचसी साहिया पहुंचा था। चिकित्सकों ने जांच की तो उसमें डेंगू के लक्षण पाए गए। मरीज को अस्पताल में ही उपचार दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया डेंगू के लक्षण पाए जाने पर मरीज का उपचार किया गया। अब मरीज की हालत सामान्य है। उन्होंने कहा कि मरीज दूसरे प्रदेश में गया हुआ था, वापस आने पर उसकी तबीयत बिगड़ी। मरीज में डेंगू के लक्षण दिखाई देने के बाद आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जुकाम, बुखार, सर्दी से पीड़ित मरीज अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं, लेकिन उनमें डेंगू के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।