पत्नी की अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पति पर केस
देहरादून। निजी पलों के दौरान अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी पति के खिलाफ पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की शादी पिछले साल दिल्ली निवासी युवक से हुई थी। शहर कोतवाल विद्याभूषण सिंह नेगी ने बताया कि प्रकरण को लेकर एक युवती ने तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी 25 फरवरी 2022 को दिल्ली निवासी चंचल सिंह नाम के युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से चंचल पत्नी को परेशान करने लगा। वह गलत तरीके से यौन संबंध बनाने का दबाव बनाता। दोनों की बीच विवाद हुआ तो शादी के कुछ समय बाद ही पीड़िता मायके में आकर रहने लगी। पुलिस में शिकायत की तो आरोपी गलती मानते हुए अपने साथ लेकर चला गया। आरोप है कि बीते दिनों फिर से मारपीट करने लगा। युवती का आरोप है कि बीते बीस मई को पति ने मारपीट की और मायके चले जाने की धमकी दी। पीड़िता ने अगले दिन अपने भाई को बुलाया और उसके साथ दून आ गई। आरोप है कि इस बीच चंचल ने अपने साले को फोन किया। कहा कि उसके पास पत्नी की अश्लील वीडियो हैं। अगर उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की कोशिश की तो वह वायरल कर देगा। उसने एक वीडियो युवती के भाई को व्हाट्सएप पर भेजी। देखते ही युवती हैरत में पड़ गई। धमकी दी कि उसके पास और भी वीडियो हैं। जिन्हें वह इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। तब परेशान पीड़िता ने पति के खिलाफ 25 मई को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से शहर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने आरोपी चंचल के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।