जल्द आकाश में दिखेगा ‘अकासा’, राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी को मिला लाइसेंस
नई दिल्ली (आरएनएस)। बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुझुनवाला समर्थित अकासा एयर को लेकर बड़ी खबर आई है। आज विमानन नियामक डीजीसीए ने कंपनी को एयरलाइन लाइसेंस मिल गया है। इसके साथ ही अब एयरलाइन विमानों का संचालन शुरू करेगी। एयरलाइन ने एक बयान जारी ये जानकारी दी है कि यह लाइसेंस मिलना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमें अपनी उड़ानें खोलने और वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की अनुमति देता है। बयान के मुताबिक, एयरलाइन ने ब्रांडिंग के लिए सनराइज ऑरेंज और पैशनेट पर्पल रंगों को चुना है, जो गर्मजोशी और ऊर्जा को प्रदर्शित करते हैं।
अकासा एयर ने अपनी क्रू यूनिफॉर्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया है। वहीँ, यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। अकासा एयर के क्रू मेंबर के लिए जो कपड़े बनाए गए हैं, वे पर्यावरण के अनुकूल हैं क्योंकि यह ड्रेस रिसाइकल्ड पॉलिस्टर फैब्रिक से बनाई गई है।
एयरलाइन ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली थी। इसके साथ ही अकासा एयर ने घोषणा करते हुए कहा था कि एयरलाइन 72 बोइंग 737 मैक्स जेट के ऑर्डर कर रही है। इन ऑर्डर में दो वैरिएंट 737-8 और 737-8-200 विमान शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन का पहला रूट घरेलू होगा।