रिफलिंग की शिकायत पर पूर्ति विभाग ने की छापेमारी, 15 गैस सिलेंडर जब्त

विकासनगर। सेलाकुई क्षेत्र में लगातार रसोई गैसों की रिफलिंग की शिकायतें मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी की। पूर्ति निरीक्षक ने दो स्थानों पर 15 भरे और खाली रसोई गैस सिलेंडर तथा बीस वैल्यू बुक पकड़ी हैं। इन्हें पूर्ति निरीक्षक ने कब्जे में ले लिया है। इन सिलेंडरों को सहसपुर गैस एजेंसी में जमा किया गया है। पूर्ति निरीक्षक ने जगह जगह एजेंसिंयों के काउंटर लगाने को अवैध बताकर नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि तत्काल ऐसे काउंटर हटाये नहीं गये तो एजेंसिंयों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक सहसपुर सुनील देवली ने सेलाकुई क्षेत्र में औचक छापेमारी की। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडरों की रिफलिंग की शिकायत मिलने पर टीम दो दुकानों में पहुंची। टीम ने बंजारा गली की एक दुकान में तीन भरे सिलेंडर और चार खाली रसोई गैस सिलेंडर तथा बीस वैल्यू बुक बरामद की। टीम द्वारा सभी को जब्त किया गया। इसके अलावा एक अन्य दुकान में चार भरे और चार खाली रसोई गैस सिलेंडर बरामद किये गये। उक्त दुकान का संचालन एक महिला के द्वारा किया जाता है। टीम ने सिलेंडर जब्त कर सहसपुर गैस एजेंसी में जमा कर दिये हैं। पूर्ति निरीक्षक ने विभिन्न गैस एजेंसियों के जगह जगह लगाये गये काउंटरों को अवैध घोषित कर तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइसेंस निरस्त करने की भी चेतावनी दी है। देवली ने कहा कि एजेंसियों को हिदायत दी गयी है कि रिफलिंग को रोकने के लिए डिलीवरी वाहनों में रखे गये गैस सिलेंडरों का कैश मेमो वाहन में आवश्यक रूप से रखे जायं। स्कूटर- बाइक से रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति पर भी रोक लगाई गयी है। यह एक्सप्लोसिव ऐक्ट एवं मोटर अधिनियम का खुला उल्लंघन है। कहा कि अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी।