सीवर लाइन के लिए जगह-जगह खोदी गई सड़कें बनी मुसीबत

देहरादून। बंजारावाला और मोथरोवाला के लोगों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। यहां सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों पर वाहनों के टायर मिट्टी में धंस रहे हैं। सड़कों पर वाहनों के साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो रखा है। क्षेत्र के लोग कई बार सड़कों के डामरीकरण की मांग कर चुके हैं, लेकिन ज्यादात्तर क्षेत्रों में समस्या अभी तक जस की तस है। शहर के कई इलाकों में उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ओर से सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। बंजारावाला और मोथरोवाला में भी डेढ़ साल से यह काम चल रहा है। इसके लिए जगह-जगह बेतरतीव ढंग से सड़कें खोदी गई है। लगातार सड़कों पर खुदाई के कारण लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कच्ची मिट्टी में भारी वाहनों के टायर धंस जा रहे हैं। दोपहिया वाहनों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रखा है। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में हो रही है। बारिश ससे सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जा रही है, तब सब्जी और दूध वाले भी कॉलोनियों में नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र के लोग लगातार सड़कों का डामरीकरण करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।