नैनीताल(आरएनएस)। नगर पालिका ने एक साल बीत जाने के बावजूद अस्थाई सफाई कर्मियों का वेतन जारी नहीं किया है। जिस पर उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ अधिशासी अधिकारी व डीएम को ज्ञापन सौंपकर वेतन जारी करवाने की मांग की। संघ के महासचिव सोनू सचदेवा ने कहा, पर्यटक सीजन में नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने को आउटसोर्सिंग के माध्यम से पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई। उनसे एक माह तक दो पालियों में काम लिया गया। कुछ पर्यावरण मित्र कार्मिकों ने मां नन्दा देवी महोत्सव 2023 के दौरान भी पालिका के निर्देशन में सफाई कार्य किया। पर वर्तमान तक वेतन भुगतान नहीं किया है। जिससे कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी संघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आउटसोर्स कार्मिकों को वेतन भुगतान करवाने की मांग की है।