संवर्ग में पदोन्नति की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने त्रिपक्षीय बैठक की

एक सप्ताह में पदोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश

देहरादून। लंबे समय से चली आ रही संवर्ग में पदोन्नति की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने त्रिपक्षीय बैठक की। जिसमें दावा किया गया है कि मंत्री ने एक सप्ताह में सभी स्तरों में पदोन्नति आदेश जारी करने के लिए निर्देश महानिदेशालय के अधिकारियों को दिए है।
सोमवार को उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप रावत, गढ़वाल मंडल के मंडलीय अध्यक्ष संजय नेगी जिलाध्यक्ष हरिद्वार मनोज नवानी ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर मुलाकात की। और उनसे संवर्ग में लंब समय से पदोन्नति की मांग रखी। जिस पर मंत्री कर्मचारी नेताओं को स्वास्थ्य महानिदेशालय बुलाया। और मंत्री भी पदाधिकारियों के साथ ही महानिदेशालय पहुंच गए। मंत्री ने महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक की। बैठक में मंत्री ने संवर्ग में लंबे समय से लंबित मांग पर कार्यवाही को तत्काल शुरू करते हुए करते एक सप्ताह में सभी कार्यों को पूरा करते हुए पदोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उधर मंत्री के आश्वासन के बाद कर्मचारी नेताओं ने उनका आभार जताया।