सोना खरीदने का गोल्डन चांस, 9000 रुपये से अधिक गिर चुकी है कीमत
मुंबई ,08 फरवरी। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना आज 104 रुपये की गिरावट के साथ 47152 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। इस दौरान इसने 47152 रुपये का न्यूनतम और 47243 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह 10 बजे यह 26 रुपये की गिरावट के साथ 47230 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। मार्च डिलीवरी वाली चांदी भी 192 रुपये की गिरावट के साथ 68546 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले शुक्रवार को सोने का बंद भाव 48844 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि इस हफ्ते शुक्रवार को यह 46738 रुपये रह गया। इस तरह पूरे हफ्ते इसमें 2106 रुपये की गिरावट आई। यह गिरावट सोमवार को बजट घोषणाओं के साथ शुरू हुई और शुक्रवार तक जारी रही। पिछले हफ्ते सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट का दौर रहा। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले हफ्ते 49096 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस शुक्रवार को इसका बंद भाव 48080 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इस तरह पूरे हफ्ते इसमें 2016 रुपये की गिरावट आई। शुक्रवार को इसमें 115 रुपये की तेजी आई। अगस्त में सोना 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था लेकिन उसके बाद इसमें करीब 9000 रुपये की गिरावट आई है।