श्रीनगर में सात केंद्रों पर होगी एनडीए, सीडीएस परीक्षा
श्रीनगर गढ़वाल। संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए/सीडीएस की 16 अप्रैल रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिड़ला परिसर में कार्यशाला हुई। इस मौके पर उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह ने सभी केंद्रों के वेन्यू सुपरवाइजर, को-सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक, एलओयू को त्रुटि रहित परीक्षा को संपादित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी यूपीएससी से आई गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका अक्षरश: पालन करें। कार्यशाला के नोडल अधिकारी प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि संघ लोक सेवा की यह परीक्षा महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। इसलिए सभी पूरी निष्ठा से काम करें। कार्यशाला मे जो भी निर्देश या जानकारी दी जा रही हैं उनका अच्छे से पालन करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए श्रीनगर में सात केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 1828 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें से तीन केंद्रों पर सीडीएस की परीक्षा होगी। जिसमें 786 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे बिड़ला। जबकि एनडीए के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1042 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दूसरी ओर संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि मनमोहन सिंह रावत ने श्रीनगर के सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने सुपरवाइजर और एलआईयू को परीक्षा से संबंधित जानकारी और निर्देश दिए। कार्यशाला में सीओ श्रीनगर, श्याम दत्त नौटियाल, प्रो. वीसी शर्मा, प्रो. एमसी सती, आदि मौजूद रहे।