सुनार से 9.95 लाख की ठगी में मुकदमा होगा

देहरादून। नेशविला रोड के वंदन ज्वैलर्स के मालिक मनीष कुमार कक्कड से फाइनेंस कंपनी की स्कीम में निवेश के नाम पर 9.95 लाख की ठगी में कोर्ट ने मुकदमे के आदेश दिए गए हैं। सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश दिए हैं। ज्वैलर के अधिवक्ता अमित तोमर ने कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात दिनेश प्रसाद काला और मोना थापा से हुई थी। उन्होंने कई फाइनेंस कंपनियों में अपने आप को पार्टनर बताया था, उनके द्वारा चलाई जा रही स्कीम में डेढ़ वर्षों तक 9 लाख 95 हजार रुपये का निवेश किया। 29 मार्च 2022 को पता चला कि ये लोग गिरोह बनाकर षडयंत्र कर लोगों को ठगते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी दून को की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली से जब कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की तो पता चला कि मुकदमा दर्ज नहीं है। सीजेएम की ओर से धोखाधडी का केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं।