ऋषिकेश। स्वदेशी जागरण मंच ने बुधवार को प्रतीतनगर में विदेशी कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंच के समर्थन में रायवाला के व्यापारी भी आंदोलन में उतरे। व्यापारियों ने विदेशी कंपनियों की ऑनलाइन शॉपिंग के बहिष्कार का निर्णय भी लिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी कर टैरिफ बढ़ाए जाने की निंदा भी की। बुधवार को प्रतीतनगर,रायवाला क्षेत्र के हनुमान चौक में स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में व्यापारी एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल ने कहा कि हर गांव या शहर के विकास का आधार वहां का बाजार होता है। समाज को सदैव स्थानीय बाजार से ही सामान खरीदना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग हमारे स्थानीय व्यापार, बाजार और हमारे गांव या शहर के लिए नुकसानदायक है। ऑनलाइन शॉपिंग हमारी सामाजिक दूरियां भी बनाता है। जब देश के किसी भाग में कोई आपदा या महामारी आती है तो देश से लाखों-करोड़ों रुपये कमाने वाली ये विदेशी कंपनियां समाज के काम नहीं आती। अपने देश का व्यापारी ही कठिन परिस्थितियों में समाज के काम आता है। व्यापार सभा अध्यक्ष विवेक रावत ने कहा कि समाज को स्थानीय बाजार से ही स्थानीय उत्पाद खरीदने चाहिए। स्वदेशी वस्तुओं को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करें और विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करें। सह जिला संयोजक मनीष सैनी,समाजसेवी सतपाल सैनी, रवि कुकरेती, कुलदीप नेगी ने विदेशी वस्तुओं,ऑनलाइन शॉपिंग के बहिष्कार की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में विदित सैनी, सचिन सैनी, राहुल त्रिपाठी, अनिल पांचाल, सोहन सिंह नेगी, विनोद मेहर, मेहुल पाल, रिजवान, अब्दुल्ला कुरैशी, अनीश, रमेश लाल, धनराज, संदीप सैनी, रविंदर, अनुज, संजय, समीद, हरदेव जोशी, अनिल फर्स्वाण, विशाल शर्मा, चेतन आदि शामिल थे।