तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की हुई मौत

घोसी (आरएनएस)। वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर घोसी कोतवाली क्षेत्र पकड़ी रोड के निकट तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। बता दे कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के गौरीडीह निवासी राजेश गुप्ता व जितेंद्र गोंड अपनी बाइक से शनिवार की रात दवा लेने के लिए मझवारा मोड़ आया था दवा लेकर राजेश गुप्ता व जितेंद्र शनिवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे वापस अपने घर जा रहे थे कि वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर पकड़ी रोड के निकट पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद उक्त वाहन फरार हो गया। जिसकी वजह से राजेश गुप्ता व जितेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने डायल 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया जहां डॉक्टरों राजेश व जितेंद्र को मृत्य घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। बता दे कि राजेश गुप्ता अपने घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था जब उसकी मृत्यु की सूचना पत्नी रागिनी को हुई तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। बता दे कि राजेश गुप्ता के दो लडक़ी व एक लडक़ा है जिसमे अनुष्का उम्र 6 वर्ष सबसे बड़ी है तो वही अदिति उम्र 3 वर्ष एवं सबसे छोटा लडक़ा आयांश उम्र 2 वर्ष के सिर से पिता साया उठ गया तो वही जितेंद्र गोंड की पत्नी सोनी का भी बुरा हाल है। जितेंद्र गोड़ की एक पांच वर्षीय पुत्री साक्षी है। जिसके सिर से कम उम्र में ही पिता का सिर से छाया उठ गया। बता दे कि जितेंद्र एक मोटर मकैनिक है वह भी अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था।