हरिद्वार। राज्यपाल के आदेश के बाद जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दस कैदियों को रविवार को रिहा कर दिया गया। प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे बुजुर्ग कैदियों की रिहाई के लिए पिछले कई दिन से कवायद जारी थी। शासन ने इस संबंध में जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। 70 साल से अधिक की उम्र के कैदियों की रिहाई के लिए शासन ने राज्यपाल को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो सका।