बस्तियों को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं : जोशी

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने रविवार को राजपुर विधानसभा के वार्ड 14 में जनसंवाद कार्यक्रम में मलिन बस्तियों का मुद्दा उठाया। भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि भाजपा ने बस्तियों के मुद्दे पर केवल चुनावी लाभ लेने के लिए तीन साल का अस्थायी अध्यादेश लाया है। इसे जनता को गुमराह करने और चुनावी फायदे के लिए बनाई गई एक रणनीति करार दिया। कहा कि भाजपा की मंशा सही होती, तो वह स्थायी कानून बनाकर बस्तियों को नियमित करती और वहां रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देती। कहा कांग्रेस का मेयर बनने पर वह इसको लेकर पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान रघुवीर सिंह, कुलदीप कुमार, आशीष नौटियाल, विजय कुमार, सुखराम, दलजीत सिंह, रेखा आर्य, सुजाता सोनकर, रामदयाल, पूरन राम और सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।
आप से सचिन थपलियाल ने किया मेयर पद को आवेदन
आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सचिन थपलियाल ने देहरादून मेयर चुनाव के लिए अपना आवेदन पत्र दिया हे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य देहरादून के विकास और सुधार के लिए काम करना है। वह आप की सभी 15 गारंटियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।