पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

कुलाधिपति के गुरुकुल विवि प्रशासन को भेजे गए पत्र वैध

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. प्रभात ने दिल्ली में आयोजित बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक को कर्मचारियों के हित में बताया है। प्रो. प्रभात ने शनिवार को बताया कि बीओएम की बैठक में समस्त सदस्यों ने कुलाधिपति एसके आर्य की नियुक्ति का स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। बीओएम में कुलाधिपति एसके आर्य की ओर से विवि प्रशासन को प्रेषित पत्रों का सत्यापन किया तथा उन्हें वैध करार दिया। इससे पहले कुलाधिपति के पत्रों की प्रमाणिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। बीओएम में सर्वसम्मति से कुलपति प्रो. प्रभात कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और वित्त अधिकारी प्रो. राकेश कुमार की नियुक्तियों का अनुमोदन किया गया। बीओएम ने तत्कालीन कुलपति की ओर से कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार को वापस उनके मूल संस्थान में भेजने के निर्णय को असंवैधानिक मानकर निरस्त कर दिया तथा कुलसचिव को अपने पद पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।