विकासनगर। शहर कांग्रेस कमेटी की हरबर्टपुर में रविवार को हुई बैठक में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला गया। पूर्व मंत्री नवप्रभात ने पेपर लीक मामले को उन युवाओं और उनके परिवारों के लिए एक गंभीर संकट बताया जो पूरी मेहनत और लगन से सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक परीक्षा का मुद्दा नहीं है बल्कि यह उन हजारों युवाओं के सपनों का सौदा है जो अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करना चाहते हैं। पेपर लीक न केवल उनके परिश्रम को बेकार कर देता है बल्कि ये समाज में गलत संदेश भी फैलाता है कि बेईमानी, कड़ी मेहनत से ज्यादा कारगर हो सकती है। पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने पूरे देश में नकल विरोधी कड़ा कानून लागू कर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने का दावा किया था। लेकिन हाल के घटनाक्रम ने ये साबित कर दिया कि सरकार का यह कदम पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में सरकार के प्रयास पूरी तरह से विफल होने के साथ ही यह भी जाहिर हुआ है कि भाजपा युवाओं के सपनों के सौदागरों पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए के लिए प्रदेश सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी है। नवप्रभात ने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को ईमानदारी से प्रयास करने होंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की गरिमा बनी रहने के साथ युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके और प्रतियोगी परीक्षाओं पर युवाओं का विश्वास भी बना रहे। बैठक के दौरान क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार, बिजली के स्मार्ट मीटर से आम जन को होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए आगामी दिनो में इन मुद्दों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
ये सिर्फ एक परीक्षा का मुद्दा नहीं है बल्कि हजारों युवाओं के सपनों का सौदा है : नवप्रभात
