यूटीयू की परीक्षा में छात्रा सहित तीन नकलची पकड़े
देहरादून। वीर माधों सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में सोमवार को रुड़की व टिहरी में एक छात्रा सहित दो नकलची पकड़े गए। उड़न दस्ता टीम ने वहां निरीक्षण के दौरान ये कार्रवाई की। वहीं विवि के कुलपति डा. ओंकार सिंह ने भी दून के तीन संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। हालांकि वहां सारी व्यवस्थाएं सही पायी गई। कुलपति डा. ओंकार सिंह ने बताया कि उड़न दस्ता टीम ने आरसीपी कॉलेज रुड़की में फार्मेसी के एक छात्र को सुबह की पाली में नकल करते हुए पकड़ा गया। जबकि रुड़की के ही आरआईटी इंस्टिट्यूट में बीटेक कंप्यूटर साइंस के एक छात्रा को तथा एक छात्र टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज नई टिहरी में नकल करते पकड़ा गया। वहीं कुलपति ने राजपुर रोड स्थित जीआरडी इंस्टीट्यूट, आईसीएम कॉलेज राजपुर रोड और ज्ञानी इंदर सिंह फार्मेसी कॉलेज मसूरी डायवर्जन रोड का निरीक्षण किया गया। जहां सारी व्यववस्थाएं ठीक मिली।