कौडिय़ाला-ब्यासी के बीच पहाड़ी गिरने से यातायात बाधित
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौडिय़ाला-ब्यासी के बीच एक पूरी पहाड़ी भरभराकर सडक़ पर आ गिरी। इससे ऋ षिकेश-बदरीनाथ मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पहाड़ी के सडक़ पर गिरने की घटना का वीडियो बना लिया। दरअसल, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तोता घाटी के समीप पिछले कुछ समय से कटिंग का काम चल रहा है, जिससे इस रूट पर ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच वाहनों का आवागमन बंद है। मगर, ऋषिकेश से कौडिय़ाला के बीच वाहनों का आवागमन जारी है। रविवार की दोपहर कौडियाला के समीप अचानक एक पहाड़ी भरभरा कर गिर गई। पहाड़ी का बड़ा हिस्सा नेशनल हाईवे को तोड़ता हुआ गंगा की ओर जा गिरा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। पहाड़ी टूटने के कारण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिससे कौडिय़ाला-व्यासी के बीच भी यातायात ठप हो गया है। फिलहाल, मौके पर मार्ग को खोलने का काम जारी है।
बारिश ने भी बढ़ाई मुसीबतें
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही अन्य सडक़ मार्ग भी बार-बार बाधित हो रहे हैं। मार्ग बाधित होने से सबसे ज्यादा परेशानी पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को उठानी पड़ रही है। आलम ये है कि किसी हादसे में घायल या गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को चमोली जिले में सामने आया, जहां सडक़ निर्माण में लगा एक मजदूर घायल हो गया। बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण उसे साथी मजदूरों ने जान जोखिम में डाल चट्टान को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया।