October 12, 2022
ट्रेन से कटकर महिला की मौत
ऋषिकेश। ऋषिकेश के श्यामपुर हाट बाजार के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा मंगलवार को हुआ। श्यामपुर हाट बाजार के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है बताया जा रहा है कि ट्रेन हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही थी। फिलहाल शव की शिनाख्त संतोषी नौटियाल 34 पत्नी रविंद्र नौटियाल निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए हैं।