ट्रांसपोर्टरों के उत्पीड़न पर परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंप की विभाग के खिलाफ शिकायत
विकासनगर। भाजपा युवा मोर्चा देहरादून के जिला महामंत्री ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न करने का आरोप परिवहन विभाग पर लगाया है। बताया कि क्षेत्र के कृषक और बागवान अपनी उपज को स्थानीय ट्रांसपोर्ट से मंडी तक पहुंचाते हैं। लेकिन परिवहन विभाग ओवर लोडिंग और ओवरहाइट के नाम पर उनका चालान काट रहे हैं। परिवहन मंत्री को सौंपे ज्ञापन में जिला महामंत्री संजय तोमर ने कहा कि जौनसार बावर में कृषकों द्वारा खाद्यान्नों एवं फल सब्जियों को मंडी तक स्थानीय ट्रांसपोर्ट से पहुंचाना पड़ता है। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मनमाने ढंग से चालान काट रहे हैं। जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्टर पर किसान परेशान हैं। बताया कि परिवहन विभाग विकासनगर द्वारा ओवरलोडिंग, ओवरहाइट कांटे की पर्ची के नाम पर अलग-अलग चालान किए जा रहे हैं। कहा कि विधानसभा क्षेत्र चकराता में धर्म कांटा उपलब्ध नहीं है। वाहन स्वामियों द्वारा उचित समय नियम अनुसार परमिट के नवीनीकरण को उक्त विभाग को आवेदन करने के बाद भी परमिट का चालान किया जा रहा है। जो कि न्याय संगत नही है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। तोमर ने बताया कि परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।