देहरादून आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए रेडवेज की दो बस सेवाएं शुरू

देहरादून। रोडवेज ने महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए दो बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। बस सेवाओं का शुभारंभ रोडवेज की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने किया। इसमें एक साधारण और एक वॉल्वो बस सेवा है। साधारण बस सेवा सुबह दस बजे देहरादून से रवाना हुई। पहले दिन करीब दस यात्री इस बस में सवार हुए। बस का किराया देहरादून से प्रयागराज का 1160 रुपये प्रति यात्री है। जबकि वॉल्वो सेवा शाम पांच बजे रवाना हुई। इसका किराया 2279 रुपये प्रति यात्री है। महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने बताया कि बस सेवाएं रोजाना चलेंगी। इससे प्रयागराज आवाजाही करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। डीएजीएम संचालक पूजा केहरा, डीजीएम विधि प्रदीप सती, मंडलीय प्रबंधक संचालन सुरेश चौहान, मंडलीय प्रबंधक तकनीकी जेके शर्मा, ग्रामीण डिपो के आरएम राजीव गुप्ता, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।