पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

यूपीसीएल अपनी विफलता, भ्रष्टाचार, घपले, कुप्रबंधन को छिपा रहा है: जितेंद्र सिंह बिष्ट

ऋषिकेश। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह बिष्ट ने जौलीग्रांट के एक निजी होटल में सोमवार को पत्रकार वार्ता कर यूपीसीएल पर आरोप लगाए हैं। कहा कि यूपीसीएल अपनी विफलता, भ्रष्टाचार, घपले, कुप्रबंधन को छिपा रहा है। कहा कि वर्तमान में पड़ोसी राज्य यूपी में किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने के आदेश पारित हो गए हैं। इसी तरह पंजाब में भी किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही है। उत्तराखंड में किसानों को बिजली मुफ्त देने के बजाय 2.64 रुपये प्रति यूनिट का भार डाला जा रहा है। जबकि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के नाते किसानों को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए। उत्तराखंड में बिजली दरें बढ़ाने के हालिया फैसले ने नागरिक और धारकों के बीच उचित आलोचना और व्यापक असंतोष पैदा कर दिया है। कांग्रेस की सरकार में उत्तराखंड में 1 वर्ष में न्यूनतम 2 से 3 प्रतिशत बिजली दर बढ़ती थी। आज भाजपा के राज में प्रदेश में बिजली दर हर महीने बढ़कर बिजली के लॉसेज छुपाए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि यूपीसीएल के एमडी ने बीते ढाई वर्ष में अरबों रुपये की फिजूल खर्च, कमीशन, लॉस लाइन बढ़कर यूपीसीएल को भारत सरकार द्वारा जारी ऑल इंडिया रैंकिंग में 12वें स्थान से 30वें स्थान पर नीचे ला दिया है। कहा की यूपीसीएल की ओर से हर महीने बिल आने पर जनता का नुकसान है। क्योंकि बिल में 5 से 10 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में नगर अध्यक्ष करतार सिंह नेगी आदि मौजूद थे।