February 16, 2022
यूपी के गांव में दो लोगों को आग के हवाले किया गया, आरोपी गिरफ्तार
अमेठी (आरएनएस)। बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के हरखौ गांव में दो युवकों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरखौ गांव के रहने वाले राम अवध और राम आधार दोनों पड़ोसियों के साथ विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीती शाम जीत बहादुर ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
दोनों पीडि़त गंभीर रूप से जल गए, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से राम अवध को उन्नत उपचार के लिए एक अन्य चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया।
राम अवध की पत्नी राम काली की शिकायत पर पुलिस ने जीत बहादुर के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा कि जीत बहादुर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।