Uttarakhand Crime । एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर : एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गांव अंगदपुर निवासी विजय पाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है 24 दिसंबर की शाम उसका बेटा अमन कुमार, नर्सिंग होम में ड्यूटी कर बाइक से घर आ रहा था।

फीका नदी के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसके बेटे की मौत हो गई। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।