उत्तराखंड का विकास मोदी के नेतृत्व में संभव : बहुगुणा
देहरादून। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए दस साल का रोड मैप तैयार किया है, जिस पर निरंतर काम चल रहा है। उनके हाथों को मजबूत बनाने के लिए फिर से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनानी है। रविवार पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने डोभालवाला में मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी की सभा संबोधित की। कहा कि, मेरा सौभाग्य है कि मैं ऐसे क्षेत्र में आया हूं, जहां से स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा ने मेरे पिताजी दो बार सांसद रहे। मुझे खुशी है कि मैं ऐसे भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए आया हूं, जिसके बारे में बताने की जरूरत ही नहीं है, हर जगह लोग मुझसे कहते हैं कि गणेश जोशी तो जन नेता है, वह अपने लिए कुछ करता ही नहीं। उन्होंने लोगों से गणेश जोशी के पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं था, मैं तो एक फौजी था, मेरे पिता भी फौजी रहे। मुझे सिखाया गया कि देश और जनता की सेवा कैसे की जाती है।