November 29, 2023
मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी पर अलर्ट जारी
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मैदानी और पर्वतीय शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी का सितम होगा। आईएमडी की ओर से बारिश और बर्फबारी पर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत प्रदेश के सभी जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना है। 30 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट रहेगा।