विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क पर गड्ढे भरने का काम शुरू
अल्मोड़ा। लंबे समय से बदहाल जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क पर गड्ढे भरान का कार्य आख़िरकार शुरू हो गया है। गौरतलब है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अल्मोड़ा बार एसोसिएशन इस सड़क पर पैच वर्क के लिए लंबे समय से लगातार प्रयासरत थे। लगातार शासन प्रशासन एवं संबंधित विभाग से मांग की जा रही थी कि जनहित में अविलंब इस सड़क पर पैच वर्क किया जाए। विदित हो कि यह मोटर मार्ग एनएच से जिला मुख्यालय के मुख्य प्रशासनिक, न्यायिक कार्यालयों तक पहुंचने का एक मुख्य सड़क मार्ग है व जिला न्यायालय, विकास भवन, कलैक्ट्रेट, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान व कार्यालय इसी सड़क से लगते हुए हैं परंतु जगह जगह गढ्ढे होने से यह सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी जिसके सुधारीकरण के लिए लम्बे समय से मांग उठती रही थी। सड़क के गड्ढों के चलते कई बार दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके थे। फ़िलहाल पैचवर्क शुरू होने से इस मार्ग से आवागमन करने वालों को सुविधा हो जाएगी।