वीकेंड पर खोलें पर्यटन स्थल
देहरादून। मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कंपनी बाग और गनहिल पर्यटक स्थल खोलने की मांग को लेकर धरना दिया। जल्द गाइड लाइन जारी करने की मांग उठाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और कंपनीबाग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में गार्डन के गेट पर धरना दिया गया। पर्यटक स्थल खोलने के लिए नारेबाजी की। अग्रवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का उत्पीडऩ हो रहा है। सरकार से मांग है कि शीघ्र पर्यटक स्थल खोलें। जब पूरे प्रदेश में पर्यटकों को आने की छूट दी गई तो पर्यटक स्थल क्यों बंद रखे गये हैं। वीकेंड पर बाजार बंद रखे गए हैं। ऐसे में पर्यटक यहां आकर क्या करेगा। कहा कि जब शाम को पांच बजे बाजार बंद करने के आदेश हैं। शराब की दुकानें दस बजे तक खोलने का क्या औचित्य है। कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने कहा कि कंपनीबाग में पर्यटकों को आने के लिए पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन संक्रमण के चलते बंद हो गया। अब बाजार खुल रहे हैं तो गार्डन को खोलने की अनुमति दी जाए।