पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

व्हट्सअप पर मिलेंगे 138 नए emoji

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हट्सअप पर 138 नए इमोजी जुड़ने वाले हैं जो कि आपकी चैटिंग का अनुभव बदल देंगे। ये पुराने emoji से थोड़ा अलग होंगे। ये फिलहाल परीक्षण स्तर पर हैं और बीटा वर्जन के लिए ही उपलब्ध हैं। इनमें शेफ, पेंटर, किसान आदि हैं तथा कुछ में स्किन टोन भी बदल गया है। अभी कुछ दिन पहले ही व्हाट्सअप एनिमेटेड स्टिकर्स भी लाया है।