बद्रीनाथ विस उपचुनाव चुनाव में उतारेंगे बेरोजगार संघ समर्थित प्रत्याशी : बॉबी पंवार

श्रीनगर गढ़वाल। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बेरोजगार संघ प्रत्याशी उतारेगा। शुक्रवार को श्रीनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने दावा किया कि लोस चुनाव में जनता का उन्हें भरपूर समर्थन दिया। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बेरोजगार संघ से समर्थित प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की नीतियों से अब जनता त्रस्त हो चुकी है।