पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

आपदा रोकने के लिए चारधाम में प्रार्थना करने निकले योग साधक

ऋषिकेश। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प कलश यात्रा के तत्वावधान में योग आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई। इसमें मलेशिया से आए साधक चारों धामों में भगवान के दर्शन कर आपदा रोकने के लिए प्रार्थना करेंगे। बुधवार को श्रीभरत मंदिर प्रांगण में मलेशिया से आए योग साधकों के दल द्वारा शुरू की गई योग आध्यात्मिक यात्रा को महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि विदेशी साधक पर्यावरण और सनातन के प्रति सचेत हैं। योग गुरु नवीन जोशी महाराज ने कहा कि योग आध्यात्मिक यात्रा के माध्यम से मलेशिया से आए साधक आपदा को रोकने के लिए भगवान बद्री विशाल और केदारनाथ से प्रार्थना करेंगे। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि इन विदेशी साधकों ने बीते मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करके हवन भी किया। इस मौके पर अगिलन, नारायण, सामी, लोगा, नाएगी व सेगवान आदि उपस्थित रहे।