युवा मोर्चा ने किया ध्वजारोहण

अल्मोड़ा।(हरीश त्रिपाठी)आज भारतीय युवा मोर्चा के तत्वाधान में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आज भारतीय युवा मोर्चा के तत्वावधान में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर अल्मोडा व पूरे प्रदेश के युवाओं ने राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर इस पर्व को दिवाली की तरह मनाने का कार्य किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवाशीष नेगी ने बताया कि आज के दिन हमने सुबह भगवा ध्वजारोहण किया उसके पश्चात सुंदर कांड का पाठ किया और रात को हम दीप प्रज्वलित करके आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को प्रण लेने की आवश्यकता है कि हम राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारकर देश के भविष्य का निर्माण करेंगे।