पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

एक दिन में दर्ज हुए 700 से ज्यादा कोरोना केस, चार महीने बाद नए मामलों में बड़ी स्पाइक

नई दिल्ली. 17th March,2023:   कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से स्पाइक दिखने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार महीने के बाद एक दिन में 700 से अधिक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए। 24 घंटे की अवधि में कुल 754 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए थे। नए मामलों में लगातार हो रही स्पाइक से एक्टिव केस 4,623 पहुंच गए हैं। इनमें कुछ मरीज होम आइसाेलशन तो कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कर्नाटक द्वारा रिपोर्ट की गई एक मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है।

कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत

बता दें कि अब तक रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,92,710 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,57,297 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

credits: inext