Dehradun. 24th March,2023: नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के मंदिर श्री गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि की विधिवत घोषणा कर दी गयी है। अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) को दिन में 12 बजकर 35 मिनट श्री गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा यमुना जयंती पर की जाएगी।
मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय किया गया। बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली भव्य समारोह पूर्वक सेना के बैंड के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैरो घाटी में प्रवास के लिए पहुंचेगी। डोली का रात्रि प्रवास भैरो मंदिर में ही होगा। बताया कि 22 अप्रैल को भैरो घाटी से मां गंगा की डोली 9.30 बजे प्रात: तक गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी। जिसके बाद दिन के समय 12 बजकर 35 मिनट पर श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
विदित हो कि मां यमुना के धाम श्री यमुनोत्री के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खोले जाएंगे। यमुना जयंती के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि समय की विधिवत घोषणा होगी। जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। वहीं श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे।
courtesy: Navbharat Times