Dehradun. 6th march, 2023: दिल्ली से देहरादून आने-जाने वाले मुसाफिर अब सिर्फ ढाई घंटे में अपना सफर पूरा कर लेंगे. अब 6 घंटे तक हाइवे पर गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं होगी. ऐसा मुमकिन होने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की मदद से, लेकिन बेकरारी इस बात की है कि यह एक्सप्रेसवे कब तक बनकर तैयार होगा? इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
उत्तराखंड की यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 1 जनवरी को 2024 को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खोल दिया जाएगा. इसके जरिए दिल्ली के अक्षरधाम को सीधे हरिद्वार और ऋषिकेश से जोड़ा जा रहा है. खास बात है कि फ्लाइट से दिल्ली से देहरादून जाने में जितना वक्त लगता है अब उतना ही टाइम रोड से जाने में लगेगा.
‘एक्सप्रेसवे पर और काम करने की जरूरत’
एनबीटी की खबर के अनुसार, ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे अगले साल यानी 1 जववरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर मात्र 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां रोड के जरिए आया हूं और इस दौरान मैंने देखा कि एक्सप्रेसवे पर अभी कुछ और काम करने की जरूरत है|
इससे पहले नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा था कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले 2 फेज को आधिकारिक तौर पर साल के अंत तक दिसंबर 2023 में आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.