देहरादून।भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से 9 जून को विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। कार्यक्रम हरिद्वार रोड स्थित अतिथि कम्युनिटी हॉल में संपन्न होगा। महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय वैश्य महासंघ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए नौ जून को होने जा रहे परिचय सम्मेलन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि दस सालों से प्रत्येक वर्ष वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस साल यह कार्यक्रम 9 जून को हरिद्वार रोड स्थित अतिथि कम्युनिटी हॉल में 11 बजे से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि आजकल विवाह योग्य युवक युवतियों का विवाह करवाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए भारतीय वैश्य महासंघ ने परिचय सम्मेलन करवाने की पहल की। उन्होंने बताया कि युवक युवतियों को अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो वह भी आग्रह करने पर उपलब्ध करवा दी जाती है। जरूरतमंद परिवारों को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाता है। परिचय सम्मेलन के दिन सभी को एक स्मारिका भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था समाज को निरंतर दहेज रहित विवाह के लिए भी प्रेरित करने का कार्य कर रही है। इस दौरान संस्था के संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता अग्रवाल, जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महेश चंद्र गर्ग, शिखर कुच्छल, अनिल गोयल, क्रांति सिंघल, संजीव गुप्ता, मुकुल गुप्ता, राकेश जैन, अरुण लता गोयल, चारु गोयल, अंजू अग्रवाल, वंदना गोयल, यशिका गुप्ता, अनिल जैन आदि मौजूद थे।