विकासनगर। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत छह अक्तूबर से सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों को साप्ताहिक आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की जाएगी। जबकि आठ अक्तूबर को कृमि दिवस पर विद्यार्थियों को कृमि रोधी दवा खिलाई जाएगी। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर की ओर से इन दिनों इसके लिए तैयारी कर ली गई है। शिक्षा विभाग से छात्र संख्या के आंकड़े लेकर प्रत्येक संकुल में आयरन फोलिक एसिड और एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित कर दी गई हैं। खास बात यह है कि इस बार निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को भी आयरन फोलिक एसिड दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद नेगी ने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और शिक्षा विभाग के संकुल प्रभारियों को गोलियों के वितरण, उनके सेवन-संबंधी प्रशिक्षण, समस्त प्रक्रिया की निगरानी से संबंधित जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद ढौंडियाल ने बताया विद्यालय स्तर पर नोडल शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, जो इस योजना का संचालन मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सुनिश्चित करेंगे