पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

मंत्री अग्रवाल ने ब्राह्मणवाला में निर्माणधीन आढ़त बाजार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

देहरादून। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को ब्राह्मणवाला में निर्माणधीन आढ़त बाजार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को योजना का काम तय समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नए आढ़त बाजार में 356 व्यापारियों में से दो सौ ने प्लॉट और शेष ने नगद प्रतिकर देने की मांग की है। इस समय यहां 570 वाहनों के लिए पांच मंजिला पार्किंग, आढ़त बाजार के दोनों तरफ सड़क निर्माण, ओवरहेड टैंक निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य गतिमान है। इसके अलावा यहां एसटीपी, फायर स्टेशन, कोल्ड स्टोरेज, पॉलीक्लिनिक, होटल, गेस्ट हाउस, पार्क का निर्माण होना है। आढ़त बाजार में एक मंदिर, धर्मकांटा, एलटी पैनल रूम, ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिए गार्बेज कलेक्शन का प्रावधान किया गया है। मई 2025 तक सभी प्रस्तावित निर्माण कार्य पूरे होने हैं। इस दौरान एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।