पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

देश में कोरोना के 1.67 लाख नए मामले, 1192 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर अभी जारी है, हालांकि बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार, 1 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं।

पिछलों 24 घंटों में कुल 1192 नए कोविड संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। भारत में पिछले 24 घंटे में 2,54,076 मरीजों की रिकवरी रिपोर्ट की गई है और देश में कुल एक्टिव केस लोड बीते दिनों की तुलना में घटकर 17,43,059 हो गया है।