उत्तरकाशी। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कहा कि हर्षिल-धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं। वायुसेना और यूकाडा की मदद से आपदा क्षेत्र में रसद और अन्य आवश्यक सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है। फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को निकालने की क़वायद लगातार जारी है। रोड कनेक्टिविटी सुचारु करने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। त्रासदी में लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाशना हमारी प्राथमिकता है। डीजीपी दीपम सेठ हर्षिल, धाराली आपदा रेस्क्यू कार्यों की एक-एक अपडेट पर नजर बनाये हुये हैं। शुक्रवार को उन्होंने आपदा स्थल का स्थलीय निरीक्षण और रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने के उपरांत उत्तरकाशी में रात्रि प्रवास किया। उन्होंने शनिवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। रेस्क्यू कार्य में जुटी पुलिस एसडीआरएफ, फायर व अन्य आपदा एजेन्सियों को बचाव कार्यों में और अधिक तेजी एवं प्रबलता लाने के निर्देश दिये गये हैं। डीजीपी सेठ ने बताया कि बारिश व विषम भौतिक परिस्थितियों के बीच अभी तक पुलिस व अन्य रेस्क्यू एजेंसियों द्वारा रेस्क्यू को अच्छे से अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में फंसे विभिन्न राज्यों के सभी यात्रियों को हेली के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। कुछ स्थानीय लोगों को भी वहां से मातली हेलीपैड रेस्क्यू किया जा रहा है। आपदाग्रस्त क्षेत्र से जल्द घायलों व फंसे लोगों को सुरक्षित एयर लिप्ट कराने के साथ-साथ हमें आपदा में लापता लोगों की खोज एवं बचाव कार्य पर फोकस करना है। आपदा में लापता लोगों को जल्द तलाशना हमारी प्राथमिकता है। इस दुखद त्रासदी में हम सभी को एक बेहतर समन्वय एवं कार्य योजना के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने हैं। सड़क खोलने का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगनानी में बैली ब्रिज बनाने का कार्य लगभग अंतिम दौर में है। कहा कि इस दुखद व विनाशकारी आपदा के बीच कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां प्रसारित कर लोगों को भ्रम में डाला जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।