पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

रोटरी ऋषिकेश दिवास क्लब ने की दो जरूरतमंदों को व्हील चेयर भेंट 

ऋषिकेश। रोटरी ऋषिकेश दिवास क्लब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है। क्लब ने दो जरूरतमंदों को व्हील चेयर भेंट की। रविवार को रायवाला में रोटरी ऋषिकेश दिवास क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें दो जरूरतमंदों को व्हील चेयर प्रदान की गई। क्लब की अध्यक्ष रेखा गर्ग ने कहा कि क्लब जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव आगे है। सूचना प्राप्त होने पर क्लब ने दो जरूरतमंद विवेक डबराल (ब्रैन इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं) और कीर्ति सिंह पोखरियाल (एक्सीडेंट के बाद से पैरालाइज है) को व्हील चेयन भेंट की है। मौके पर शिल्पी अग्रवाल, राजीव गर्ग, रोटरी क्लब ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य कुमारी दिव्या बेलवाल, कविता तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।