पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

माजरीग्रांट के ग्रामीणों को मिलेगा आईडीबीआई बैंक की सेवाओं का लाभ

ऋषिकेश। डोईवाला के माजरीग्रांट में अब आईडीबीआई बैंक की सेवाओं का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। यहां विजन इंडिया की ओर से आईडीबीआई बैंक की मिनी ब्रांच खोली गई है। मंगलवार को माजरीग्रांट में आईडीबीआई बैंक की मिनी ब्रांच का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने किया। उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक ने ग्रामीण क्षेत्र में ब्रांच खोलकर लोगों को बड़ी सौगात दी है। रुपयों के ट्रांजेक्शन करने के लिए ग्रामीण महिलाओं को शहर जाना पड़ता था। यही सुविधा गांव में मिलने से ग्रामीणों को उसका लाभ मिलेगा। अब महिलाएं अपने ही गांव में बैंक का सीधा लाभ उठा पाएंगी। बैंक के नेशनल हेड गौरव कुमार ने बताया कि आईडीबीआई बैंक का सभी लोग लाभ उठा पाएंगे, जिनका आईडीबीआई बैंक में खाता नहीं भी है, वह लोग भी अपने आधार कार्ड या एटीएम के माध्यम से 10,000 नगद निकाल पाएंगे। मौके पर रीजनल हेड डीजीएम गौतम राज सिंह, प्रदेश हेड उपेंद्र सिंह, डोईवाला बैंक मैनेजर संदीप कुमार, संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के अध्यक्ष सरदार ताजेंद्र सिंह ताज, गुरुद्वारा डोईवाला के प्रधान गुरदीप सिंह, माजरी ग्रांट के प्रधान के प्रतिनिधि मंगल सिंह, जीवन वाला प्रधान गुरुजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रजीत सिंह, प्रदीप सिंह, शार्दुल नेगी आदि उपस्थित रहे।